Rajasthan: अचानक विधायक के साथ अमित शाह से मिलने पहुंच गए गजेंद्र सिंह शेखावत, देखकर हर कोई है हैरान

Hanuman | Saturday, 04 Jan 2025 03:41:09 PM
Rajasthan: Gajendra Singh Shekhawat suddenly reached to meet Amit Shah with the MLA, everyone is surprised to see

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ अपनी फोटोज के कारण चर्चा में बने हुए हैं। राठौड़ कई मौके पर गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। ऐसे में दोनों का एक साथ नजर आना सभी को हैरान कर रहा है। खबरों के अनुसार, अब दोनों सुलह हो गई। इसके बाद दोनों ने एक साथ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

आपको बात दें कि  बाबूसिंह राठौड़ ने केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से को अपने पुत्र भानुप्रताप सिंह के विवाह समारोह के लिए आमंत्रित किया है।

इस बात की जानकारी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने फोटोज शेयर कर एक्स के माध्यम से कहा कि शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ को साथ लेकर आज हमारे ऊर्जास्रोत माननीय  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से सादर भेंट की। भाई बाबूसिंह के सुपुत्र भानुप्रताप सिंह के विवाह अवसर पर उन्हें आमंत्रित किया। उन्होंने सहृदयता से आमंत्रण स्वीकार कर हमें अनुगृहीत किया।

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.