- SHARE
-
जयपुर। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी एसआईआर को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता जूली ने आज इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि आगामी पंचायतीराज एवं नगरीय निकाय चुनावों में हार के भय से बौखलाई भाजपा अब एसआईआर के जरिये कांग्रेस समर्थक वोटरों के नाम कटवाने का प्रयास कर रही है। गृहमंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे के बाद यह काम युद्धस्तर पर हो रहा है।
मेरे निर्वाचन क्षेत्र अलवर ग्रामीण में ही बीते तीन दिनों में लगभग 20,000 वोटरों का नाम कटवाने का आवेदन अनजान लोगों द्वारा दिया गया है और प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है कि इन नामों को काटा जाए। प्रशासन यह तक जानकारी नहीं दे पा रहा कि फॉर्म जमा करवाने वाले ये लोग कौन हैं।
आश्चर्यजनक बात यह है कि नाम कटवाने के लिए जमा करवाए गए इन फॉर्म में जिनके नाम कटवाने के लिए आवेदन किया है वह हाथ से लिखा न होकर टाइप किया हुआ है यानी ये फॉर्म कहीं से सेंट्रलाइज तरीके से भेजे गए हैं। यह दिखाता है कि भाजपा अब सरकारी मशीनरी का पूरी तरह दुरुपयोग कर रही है। हमारे पास इसके पूरे सबूत हैं।
PC: firstindianews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें