- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना लगभग तय हो चुका है। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 48 सीटें मिलती हुई दिख रही है। वहीं आप के खाते में 22 सीटें आती नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी अभी तक 27 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है। वहीं आप के खाते में 15 सीटें आ चुकी हैं।
अब भाजपा की ओर से सीएम चेहरे को लेकर कयास लगने शुरू हो चुके हैं। इस सीट के लिए प्रवेश वर्मा का नाम प्रमुखता से आगे आ रहा है, जिन्होंने नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दी। आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को शिकस्त देने का इनाम प्रवेश वर्मा को सीएम कुर्सी के रूप में मिल सकता है।
प्रवेश वर्मा के लिए केजरीवाल को चुनाव में हराना बड़ी उपलब्धि है। खबरों के अनुसार, वह जाट कम्युनिटी से आते हैं। प्रवेश वर्मा को सीएम बनाने से दिल्ली ही नहीं यूपी-हरियाणा और राजस्थान तीनों में ही बीजेपी की लोकप्रियता में इजाफा हो सकता है। खबरों के अनुसार, प्रवेश वर्मा ने जीत के बाद भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है।
PC: newindianexpress.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें