- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल का शेड्यूल तय हो चुका है। पहले सेमीफाइनल मैच में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का भारत से सामना होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड की साउथ अफ्रीका से टक्कर होगी। सेमीफाइनल मुकाबलों का 4 मार्च से आगाज होगा।
वहीं इस मैच के पहले ऑस्ट्रेलियन टीम को तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैथ्यू शॉर्ट चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। शॉर्ट को 28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह टूर्नामेंट के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले से पहले चोटिल सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट के स्थान पर ऑलराउंडर कोनोर कोनोली को टीम में शामिल किया है। कोनोली पहले से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे।
pc- espncricinfo.com