ICC Champions Trophy 2025: फाइनल में 95 रन बनाते ही विराट कोहली के नाम दर्ज हो जाएंगे ये दो रिकॉर्ड

Hanuman | Saturday, 08 Mar 2025 01:35:32 PM
ICC Champions Trophy 2025: These two records will be registered in the name of Virat Kohli as soon as he scores 95 runs in the final

खेल डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी मुकाबला रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि इस मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

फाइनल में एक बार फिर से दर्शकों की नजरें पूर्व भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर होंगी। इस मैच में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोडऩे का मौका होगा। अगर विराट कोहली रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में 95 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम अभी ये रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 42 वनडे मैचों की 41 पारियों में 46.05 के औसत से कुल 1750 रन बनाए हैं। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ पांच शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। 

वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अब तक कीवी टीम के खिलाफ वनडे में 32 मैचों की 32 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 57.10 के औसत से 1656 रन बना चुके हैं। अब उनके पास भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। 

ये रिकॉर्ड भी तोडऩे का होगा मौका
वहीं विराट कोहली के पास अब चैम्पियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।  कोहली इस टूर्नामेंट में 17 मैचों में 746 रन बना चुके हैं। क्रिस गेल ने 17 मैचों में 791 रन बनाकर शीर्ष पर हैं। कोहली 46 रन बनाते ही क्रिस गेल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.