- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से पांच टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। नागपुर में सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। इस सीरीज में एक बार फिर से सभी की नजरें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर होंगी। सीरीज के दौरान कप्तान सूर्या के पास मैदान पर उतरते ही दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका है।
सूर्यकुमार यादव आज अपना सौवां मैच खेलेंगे। इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 या उससे अधिक मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक भारत की ओर से उपलब्धि केवल रोहित शर्मा (159), विराट कोहली (125) और हार्दिक पांड्या (124) ही हासिल कर सके हैं। वहीं पहले मैच में उनके पास ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है। टी20 इंटरनेशनल में नंबर 4 पर सूर्या ने अब तक 1657 रन बनाए हैं। तीन रन बनाते ही वह इस नंबर पर रन बनाने के मामले में मैक्सवेल (1659 रन) को पीछे छोड़ देंगे।
गत 25 टी20 पारियों में नहीं लगा सके हैं एक भी अर्धशतक
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव की एक बल्लेबाज के तौर पर फॉर्म चिंता का विषय रही है। गत 25 टी20 पारियों में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। गत वर्ष सूर्या का औसत केवल 14 का रहा है। अब वह आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में फॉर्म में वापसी करने का बेताब होंगे। सूर्यकुमार यादव के इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ टीम की जीत की संभावना बढ़ेगी, बल्कि आगामी विश्व कप कैंपेन को भी मजबूती मिलेगी।
PC: espncricinfo