- SHARE
-
खेल डेस्क। जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आज से शुरू हो पहले टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 159 रन पर ही ढेर कर दी है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने विश्व टेस्ट चैम्पियन दक्षिण अफ्रीका टीम के पांच विकेट झटके हैं।
वहीं मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव दो-दो विकेट लेने में सफल रहे हैं। एक विकेट अक्षर पटेल ने अपने नाम किया है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ऐडन मार्करम ने सबसे ज्यादा 31 रन बन बनाए हैं।
रायन रिकेल्टन 23 रन रन बनाने में सफल रहे। वहीं वियान मुल्डर 24 बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने। दक्षिण अफ्रीका टीम की ओर से पांच बल्लेबाज से दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके हैं। भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें