- SHARE
-
खेल डेस्क। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड अब आयरलैंड के कप्तान और सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग के नाम दर्ज हो गया है। पॉल स्टर्लिंग ने यूएई के खिलाफ पहले टी20 मैच में उतरने के साथ पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ये विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
पॉल स्टर्लिंग का ये 160वां मैच था। साल 2007 में टी20 डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने अपने 17 साल लंबे कॅरियर में 159 मैच खेले थे। वह अब अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। आयरलैंड के 35 साल के धाकड़ बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये रिकॉर्ड बनाया है।
इस मैच में वह केवल 8 रन ही बना सके हैं। आपको बात दें कि टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड अब भी सचिन तेंदुलकर के नाम ही दर्ज है। उन्होंने 200 टेस्ट मैच और 463 वनडे मैच खेले हैं।
PC: espncricinfo