Ravindra Jadeja की पत्नी रिबावा ने भारतीय खिलाड़ियों पर लगा दिया है ये गंभीर आरोप, मचा हड़कंप

Hanuman | Saturday, 13 Dec 2025 09:17:47 AM
Ravindra Jadeja's wife, Rivaba, has leveled serious allegations against the Indian players, causing a major stir

खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की पत्नी रिबावा ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसके बाद भारतीय टीम में हड़कंप जरूर ही मच गया होगा। गुजरात की शिक्षा मंत्री रिबावा ने एक इवेंट के दौरान भारतीय क्रिकेटरों पर एक गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ी विदेशी दौरों पर कई तरह की लतों से घिर जाते हैं जो खराब होती हैं।

उन्होंने अपने पति की प्रशंसा करते हुए ये भी बोल दिया कि मेरे पति रवींद्र जडेजा क्रिकेट खेलने के लिए कई विदेशी दौरों पर जाते हैं। इसके बाद भी आज तक उन्होंने कभी भी किसी बुरी लत को नहीं पकड़ा क्योंकि वह अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं। उन्होंने कहा कि बाकी की पूरी टीम कई तरह की लतों से ग्रसित रहती है, लेकिन उनपर किसी तरह की पाबंदी नहीं है।

रिबावा जडेजा ने यहां तक बोल दिया कि आसपास का माहौल खराब होने के बाद भी उनके पति  रवीन्द्र जडेजा कभी किसी भी तरह की बुरी लत में नहीं पड़े। रिबावा के इस बयान को प्लेयर्स को लेकर गंभीर आरोप के तौर पर देखा जा रहा है।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के लिए ये साल बहुत ही शानदार रहा है। इस साल उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वह टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं। अभी उनका वनडे और टेस्ट में शानदार प्रदर्शन जारी है।

अब राजस्थान रॉयल्स की ओर से जडेजा खेलेंगे आईपीएल

आईपीएल के आगामी संस्करण में वह पहले सीजन की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। वह पिछले कई सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स टीम का अहम हिस्सा बने हुए थे। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से ही आईपीएल में डेब्यू किया था।

PC: bhaskar 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.