- SHARE
-
खेल डेस्क। विराट कोहली (124) की शतकीय पारी के बावजूद भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के इंदौर में खेले गए आखिर मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 रन से हार का सामना करना। मैच में कीवी टीम ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 337 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 46 ओवरों में ही 296 रन पर ढेर हो गई।
इससे न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीतने की बड़ी उपलब्ध अपने नाम दर्ज करवाई। उसने ये सीरीज 2-1 से जीती। अपनी शतकीय पारी के दम पर विराट कोहली दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाने में सफल रहे हैं। विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का एक और बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
विराट कोहली ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पहली बार शतक जड़ा है। इसके साथ ही वह अब वनडे में में सबसे ज्यादा अलग-अलग मैदानों यानी वेन्यू पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। कोहली अब तक 35 अलग-अलग वेन्यू पर वनडे शतक लगा चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने लंबे और शानदार कॅरियर में 34 अलग-अलग मैदानों पर वनडे शतक लगाए थे।
वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे
वहीं इस शतकीय पारी के दम पर विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। ये उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ सातवां शतक है। वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग ने इस टीम के खिलाफ छह-छह वनडे शतक लगाए हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें