- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल के बाद विधानसभा में कई दिनों से जारी गतिरोध टूट गया है। वहीं कांगे्रेस के छह विधायकों का निलंबन भी रद्द कर दिया गया है। दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गोविंद सिंह डोटासरा के अपशब्दों के लिए विधानसभा अध्यक्ष से मांफी मांग ली है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में कई दिन से चले आ रहे गतिरोध के समाप्त होने के बाद सदन में कहा कि जब हम सभी सदस्य सदन में चर्चा करते हैं और वाद-विवाद होता है तो कई बात ऐसी भी निकल जाती है जो हम कहना नहीं चाहते, लेकिन उसके लिए सदन बाधित होना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि हम चाहे पक्ष के हों या प्रतिपक्ष के सदस्य हों, राजस्थान की जनता को हम सभी से बहुत बड़ी उम्मीदें हैं। जनप्रतिनिधि के प्रति जनता के मन में जो सम्मान और समर्पण का भाव होता है, उसका अगर ध्यान रखेंगे तो मेरा और तेरा का फर्क खत्म हो जाएगा।
सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि हमारा कोई भी वक्तव्य जो सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं होता है, वह जनता या अन्य सदस्यों के लिए ही गलत नहीं होता बल्कि खुद के लिए भी गलत और रात काली करने वाला होता है। जो भी सदस्य गलत बोलता है उसको पश्चाताप होता है। इसलिए हम जो भी बात बोलें, उसे सोच-विचार कर रखना चाहिए क्योंकि छोटी सी बात धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते कितनी बड़ी हो जाती है।
यह राजस्थान की जनता का सदन है: भजनलाल
सीएम ने कहा कि 2-3 दिन से सदन में बड़ा व्यवधान था, जिस पर कई लोगों ने कहा कि सदन की कार्यवाही आगे के लिए स्थगित कर दी जाए, लेकिन मैंने कहा कि सदन इसके लिए नहीं होता है। यह राजस्थान की जनता का सदन है।
PC: dipr.rajasthan.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें