- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम ने अब सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस संबंध में सीएम भजनलाल शर्मा को एक पत्र भी लिखा है। पूर्व सीएम ने इस पत्र को भी शेयर किया है।
अशोक गहलोत ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं को राजनीति से परे रखकर आमजन के हित में बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने की बात सोशल मीडिया के माध्यम से कही है।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि जनता की दरकार, सुध ले सरकार। प्रदेश में बिगड़ रही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाला को पत्र लिखा। यह हर सरकार की जिम्मेदारी है कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं को राजनीति से परे रखकर आमजन के हित में बेहतर तरीके से क्रियान्वित करना चाहिए। आशा है कि मुख्यमंत्री इस फीडबैक को सकारात्मक तरीके से लेकर संबंधित विभागों एवं जिम्मेदार अधिकारियों को उचित कार्रवाई हेतु निर्देशित करेंगे।
PC: sundayguardianlive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें