Ashram 3: बॉबी ने कहा जब मुझ पर कोई भरोसा नहीं कर रहा तब प्रकाश झा ने दिखाई थी हिम्मत

Shivkishore | Monday, 03 Mar 2025 02:57:35 PM
Ashram 3: Bobby said when no one was trusting me then Prakash Jha showed courage

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल के सितारे इन दिनों खूब चमक रहे हैं। इस समय उनकी वेब सीरीज आश्रम का तीसरा पार्ट रिलीज हो चुका है। जो लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। एक इंटरव्यू में बॉबी ने अपनी सक्सेस पर खुलकर बात की है। उन्होंने फिल्म मेकर प्रकाश झा का भी धन्यवाद किया है।

खबरों की माने तो बॉबी ने कहा कि प्रकाश ने उन्हें आश्रम जैसी वेब सीरीज में बाबा निराला जैसा किरदार प्ले करने का मौका दिया। एक्टर ने कहा, आश्रम ने मेरी जिंदगी बदल दी। लोगों ने मुझे एक अलग किरदार में देखा है। उन्होंने कहा कि बॉबी देओल विलेन वाले रोल्स भी प्ले कर सकता है या बॉबी देओल ऐसा भी कर सकता है। जिस वक्त मैं अपनी लाइफ में कुछ नहीं था तब कोई भी मुझपर भरोसा नहीं कर रहा था, लेकिन प्रकाश जी ने वो भरोसा दिखाया।

अभी दोबारा मेरी इमेज लोगों में विलेन वाले रोल्स करने की बन गई है। मैं कोशिश कर रहा हूं कि इस इमेज को तोड़ सकूं। ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ मेन लीड प्ले करना चाह रहा हूं. जो किरदार मैं प्ले कर रहा हूं वो मेरी काबिलियत के बाहर के हैं। 

pc- parbhat khabar

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.