- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड स्टार रानी मुखर्जी ने शानदार अभिनय के दम पर अपनी विशेष पहचान बनाई है। अब उनके अभिनय का जलवा फिल्म मर्दानी 3 में देखने को मिलेगा। इस फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो चुका है। ये फिल्म 30 जनवरी 2026 को रिलीज की जाएगी। यश राज फ़िल्म्स ने रानी मुखर्जी स्टारर इस फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि यश राज फ़िल्म्स की मर्दानी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सोलो फीमेल-लीड फ्रैंचाइज़ है, जिसे गत दस सालों से दर्शकों का भरपूर प्यार और सराहना मिलती आ रही है। मर्दानी 3 में भी बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री रानी मुखर्जी निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी।
आपको बता दें कि इस फिल्म् निर्देशन अभिराज मिनावाला ने और निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है। गौरतलब है कि मर्दानी (पहली फ़िल्म) में मानव तस्करी की भयावह सच्चाई और मर्दानी 2 में सिस्टम को चुनौती देने वाले एक साइकोपैथ सीरियल रेपिस्ट के खौफनाक दिमाग को उजागर किया गया था।
PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें