- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर अच्छी खबर नहीं है। खबर ये है कि धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के अनुसार, बॉलीवुड के स्टार अभिनेता धर्मेंद्र की हालत नाजुक है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
डॉक्टरों की टीम की धर्मेंद्र की सेहत पर विशेष नजर है। हालांकि अभी उनकी सेहत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दे चुके धर्मेंद्र के लिए अगले 72 घंटे बेहद मुश्किल हैं।
खबरों के अनुसार, धर्मेंद्र की नाजुक हालत को देखते हुए उनके परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं। वहीं बेटियों को यूएसए से बुला लिया गया है। आपको बात दें कि धर्मेंद्र को बॉलीवुड के हीमैन के नाम से जाना जाता है। उन्होंने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में विशेष पहचान बनाई है।
PC: livehindustan, ndtv, britannica
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें