Bollywood: नई परेशानी में घिरे सलमान खान, न्यायालय ने जारी कर दिया है ये नोटिस

Hanuman | Wednesday, 05 Nov 2025 12:38:21 PM
Bollywood: Salman Khan in trouble again, court issues notice

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सलमान खान अब एक नई परेशानी में घिर गए हैँ। अब राजस्थान के कोटा जिले की एक अदालत ने सलमान और राजश्री कंपनी को नोटिस भेजकर तलब किया है। सलमान खान और कंपनी पर गलत दावे से लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगा है।

खबरों के अनुसार, कई तरह के मसाले बनाने वाली राजश्री कंपनी इलायची के पाउच भी बेचती है। इसके ब्रांड एंबेसेडर सलमान खान है। राजश्री कंपनी के मसाला उत्पादों का प्रचार करते हुए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान की ओर से मसाले के दाने दाने में केसर युक्त इलायची होने का दावा किया गया है। केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपए प्रति किलो है और राजश्री कंपनी के मसाला पाउच केवल 5 रुपए में मिलते हैं।

ऐसे में हर पाउच में केसर होने के दावे पर सवाल उठे हैं। राजस्थान हाईकोर्ट के एडवोकेट इंद्र मोहन सिंह हनी ने इस संबंध में राजश्री कंपनी और सलमान खान के दावे को गलत बताते हुए जिला उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय कोटा में परिवाद पेश किया। इसके बाद न्यालालया की ओर से कंपनी और सलमान को नोटिस जारी किए हैं। इसमें सलमान खान और कंपनी के प्रतिनिधि को 27 नवंबर को पेश होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं।

PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.