- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। साउथ सुपरस्टार धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक और इमोशनल ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' का इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार बढ़ता जा हरा है।
फिल्म ने पहले दिन 16 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म 17 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफल रही। खबरों के अनुसार, धनुष और कृति सैनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' ने तीसरे दिन यानी रविवार को 18.75 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
इस प्रकार से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का तीन दिनों का टोटल कलेक्शन 51.75 करोड़ रुपए हो गया है। अब ये फिल्म कितने दिनों में सौ करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करती है, ये देखने वाली बात होगी। फिल्म में धनुष और कृति सेनन का शानदार अभिनय देखने को मिला है।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें