- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दर्शकों को स्टार अभिनेता रणवीर सिंह की स्पाई-एक्शन ड्रामा फिल्म धुरंधर का बेसब्री का इंतजार है। उनकी ये फिल्म 5 दिसंबर यानी कल रिलीज होने जा रही है। फिल्म पहले ही दिन कमाई का रिकॉर्ड बना सकती है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ट्रैक रखने वाली एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को 15 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिल सकती है। माना जा रहा रहा है कि लास्ट मोमेंट पर बुकिंग बढ़ी तो यह 20 करोड़ तक भी जा सकती है। ऐसा होने पर ये फिल्म 83 के 12 करोड़ को पार कर लेगी।
ये बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की कोविड के बाद की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी। हालांकि फिल्म का सैयारा (21.50 करोड़) और छावा (31 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल लग रहा है। स्पाई-एक्शन ड्रामा फिल्म धुरंधर रणवीर सिंह के कॅरियर के लिए अच्छी साबित हो सकती है। इसमें दर्शको को रणवीर सिंह का शानदार अभिनय देखने को मिलेगा।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें