- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बाद अब एक और फिल्मी जोड़ा राजस्थान में विवाह करने वाला है। खबरों की मानें तो अब रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा फरवरी 2026 में उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे।
दोनों साउथ इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी हैं। लंबे समय से दोनों की नजदीकियों की खबरें आई आई थी। गत माह दोनों की इंगेजमेंट के भी चर्चे रहे। खबरों की मानें तो दोनों फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। हालांकि अभी तक दोनों ने इस संबंध में किसी भी प्रकार का आधाकारिक ऐलान नहीं किया है।
खबरों के अनुसार, अपनी फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' के प्रमोशन के दौरान रश्मिका ने कुछ ऐसा बोल दिया था कि जिसके बाद अब प्रशंसकों को यकीन हो गया है विजय देवरकोंडा से उनकी शादी तो तय है। इस दौरान उन्होंने बोल दिया था कि वह अपने लाइफ पार्टनर के लिए गोली खाने के लिए भी तैयार हैं। रश्मिका ने ये भी बोल दिया था कि वह विजय देवरकोंडा से शादी करेंगी।
PC: freepressjournal
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें