- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बेंजामिन नेतन्याहू का देश इजरायल अब एक ऐसा कदम उठाने जा रहा है, जिसके बाद उसकी सुरक्षा ढाल और भी अधिक मजबूत हो जाएगी। इजरायली रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात का ऐलान कर दिया है।
खबरों के अनुसार, इजरायल के इसी महीने की 30 तारीख बेहद खास रहने वाजह है। खबरों के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि इजरायली सेना को लेजरयुक्त एयर डिफेंस सिस्टम 'आयरन बीम' से लैस किया जाएगा, जिससे देश की हवाई सुरक्षा में और अधिक इजाफा होगा। खबरों के अनुसार, इजरायली रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान एवं विकास निदेशालय के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) डेनियल गोल्ड ने इस संबंध बड़ा ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि विकास कार्य का काम पूरा हो चुका है और परीक्षणों ने इस सिस्टम की क्षमताओं को प्रमाणित किया है। इसी कारण 30 दिसंबर 2025 को इसे इजरायली रक्षा बल को देने के लिए तैयार हैं। आपको बात दें कि इजरायल का हमास के साथ लम्बे समय से संघर्ष जारी जारी है। इस संघर्ष में अब इजरायली सेना को मजबूत मिल सकेगी।
PC: middleeasteye.net
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें