- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बलूच विद्रोही पाकिस्तान के लिए बड़ी परेशानी का कारण बने हुए हैं। अब उन्होंने यहां क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाकर बम धमाका किया गया है। इस धमाके के कारण ट्रेन पटरी से उतर गई जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं। खबरों के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाकर किए गए बम धमाके की जिम्मेदारी बलूच विद्रोही समूह बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने ली है।
जिस समय ट्रेन को निशाना बनाया गया उस वक्त वह पेशावर की ओर जा रही थी। जाफर एक्सप्रेस को इससे पहले भी निशाना बनाया जा चुका है। वहीं इस ट्रेन को हाईजैक किया जा चुका है। खबरों के अनुसार, बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स के प्रवक्ता ने इस संबंध में कहा कि हम शिकारपुर-बीआरजी में जाफर एक्सप्रेस पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हैं।
आज, बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स के स्वतंत्रता सेनानियों ने शिकारपुर और जैकोबाबाद के बीच स्थित सुल्तान कोट में रिमोट-कंट्रोल आईईडी विस्फोट के साथ जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया। आपको बता दें कि पाकिस्तान में बम धमाके होना आम बात हो चुकी है।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें