अरब देशों की चेतावनी के बाद Donald Trump को लेना पड़ा है ये निर्णय

Hanuman | Friday, 16 Jan 2026 04:54:21 PM
Donald Trump was forced to make this decision after warnings from Arab countries

इंटरनेट डेस्क। अरब देशों सऊदी अरब, कतर, ओमान और मिस्र की चेतावनी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान को लेकर बड़ा निर्णय लेना पड़ा है। उन्होंने इस देश पर हमले को यह कहते हुए स्थगित कर दिया कि ईरान में हत्याएं कम हो रही हैं।

खबरों के अनुसार, अरब देशों की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को साफ-साफ चेतावनी दे दी थी कि ईरान पर किसी भी सैन्य कार्रवाई के विनाशकारी सुरक्षा और आर्थिक परिणाम होंगे, जिसका सीधा प्रभाव अमेरिकी हितों पर भी पड़ेगा। इसके बाद ट्रंप ने ईरान पर हमले को फिलहाल स्थगित कर दिया है।

खबरों के अनुसार, खाड़ी देश के एक अधिकारी ने बताया था कि चार अरब देशों ने इस सप्ताह अमेरिका और ईरान के साथ गहन कूटनीति का संचालन किया था, जिससे तेहरान द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग को लेकर ईरान पर अमेरिका द्वारा संभावित हमले को रोका जा सके। इन देशों ने अमेरिका को बता दिया था कि किसी भी हमले के व्यापक क्षेत्र पर सुरक्षा और आर्थिक दोनों दृष्टियों से गंभीर परिणाम होंगे, जो अंततः स्वयं अमेरिका को भी प्रभावित करेंगे।

PC:  abcnews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.