Trump के रूस से तेल की खरीद रोकने के दावे को लेकर भारत का बड़ा बयान, कहा-हमारी प्राथमिकता देशवासियों का... 

Hanuman | Thursday, 16 Oct 2025 12:07:02 PM
India's big statement on Trump's claim of stopping oil purchases from Russia, said - our priority is our countrymen...

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के रूस से तेल की खरीद रोकने के दावे को लेकर मोदी सरकार की ओर प्रतिक्रिया सामने आई है। खबरों के अनुसार, ट्रंप के इस दावे को लेकर भारत सरकार ने बोल दिया कि हमारी प्राथमिकता देशवासियों का हित है। खबरों के अनुसार, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में आज कहा कि भारत बड़े पैमाने पर गैस और तेल का आयात करता है। हमारी लगातार यही प्राथमिकता रही है कि उथल-पुथल भरे बाजार में भारतीय उपभोक्ताओं को हितों को साधा जाए। हमारी इंपोर्ट की पॉलिसी पूरी तरह इसी उद्देश्य पर आधारित है। मोदी सरकार ने ये भी बोल दिया कि हम किसी अन्य कारक से प्रभावित होकर फैसले नहीं लेते। खबरों के अनुसार, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बाद बोल दिया कि 'हम बाजार की स्थिति को देखते हुए अलग-अलग देशों से डील करते हैं। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले किया था ये दावा
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। ट्रंप ने कहा  था कि यह उनके उस प्रयास का हिस्सा है जिसमें वे रूस को यूक्रेन युद्ध के कारण अलग-थलग करने का प्रयास कर रहे हैं। गौरलब है कि पहले भी जब अमेरिका या यूरोपीय देशों की ओर से रूस से तेल खरीद पर सवाल उठाए गए तो भारत ने इस पर दो टूक जवाब देते हुए कहा था कि  ऐसी बंदिशें नहीं लगाई जा सकतीं।

PC:  english.mathrubhumi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.