युद्धविराम समझौते पर सहमति बनने के बाद Israel ने किया गाजा पर बड़ा हमला,  तीस लोगों की हुई मौत

Hanuman | Friday, 10 Oct 2025 09:16:57 AM
Israel launches major attack on Gaza after ceasefire agreement, killing 30 people

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते पर सहमति बनने के बाद ऐसा हुआ है जिसकी उम्मीद ही नहीं की जा सकती है। युद्धविराम समझौते पर सहमति बनने के इजरायल ने गाजा पर बड़ा हमला किया है। इससे कम से कम 30 लोग मारे गए हैं। निवासियों ने विस्फोटों की सूचना दी थी।

गाजा के नागरिक सुरक्षा विभाग ने इस संबंध में जानकारी दी कि इजरायल के सैन्य हमले में उत्तरी गाजा के अल-सबरा इलाके में 40 से ज्यादा फिलिस्तीनी मलबे में दब गए। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) की ओर से भी इस संबंध में बयान आया है।

आईडीएफ ने कहा कि हमला उत्तरी गाजा में हमास आतंकवादी समूह पर था जो तत्काल खतरा पैदा कर रहा था। हालांकि अभी तक इजरायल रक्षा बलों के बयान की पुष्टि नहीं हुई है। हमले के बाद नागरिक सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को मलबे से निकाला है। इसका वीडियो भी जारी हुआ।

PC: navbharattimes 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.