- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। म्यांमार में इन दिनों सबकुछ सही नहीं चल रहा है। सेना को अपने ही देश में हमला करना पड़ा है। खबरों के अनुसार, अब म्यांमार सेना की ओर से प्रमुख विद्रोही सशस्त्र बल के कंट्रोल वाले इलाके में मौजूद अस्पताल पर हमला किया गया है। इससे अस्पताल तबाह हो गया। इस हमले के कारण अस्पताल में 34 मरीज और मेडिकल स्टाफ के लोग मारे गए।
खबरों के अनुसार, पश्चिमी राज्य रखाइन के जातीय अराकान आर्मी के प्रभुत्व वाले इलाके म्राउक-यू टाउनशिप में सेना के इस हमले में जनरल अस्पताल में मौजूद लगभग 34 लोग मारे गए। वहीं 80 अन्य लोगों के जख्मी होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि यहां पर सत्ताधारी सेना की ओर से क्षेत्र में किसी भी प्रकार के हमले की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
बम हॉस्पिटल के रिकवरी वार्ड में गिरा
रखाइन में रेस्क्यू टीम के एक सीनियर अधिकारी वाई हुन आंग ने इस संबंध में जानकारी दी कि जेट लड़ाकू विमान ने बुधवार रात को 2 बम गिराए, जिनमें से एक बम हॉस्पिटल के रिकवरी वार्ड में गिरा और दूसरा अस्पताल की मेन बिल्डिंग के पास गिरा था।
17 महिलाओं व 17 पुरुषों की हुई मौत
वाई हुन आंग ने जानकारी दी कि वह मदद देने के लिए गुरुवार तड़के अस्पताल पहुंचे और 17 महिलाओं व 17 पुरुषों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बमों से अस्पताल की इमारत का ज्यादातर हिस्सा नष्ट हो चुका हे। वहीं अस्पताल के पास खड़ी गाड़ियों, टैक्सियों और बाइक्स को भी नुकसान हुआ है।
PC: tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें