- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत पर पचास प्रतिशत का टैरिफ लगाने सहित कई फैसलों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अब खुद के देश में ही आलोचनाएं हो रही हैं। भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाने के फैसले के खिलाफ अमेरिकी संसद में एक प्रस्ताव पेश किया गया है।
अमेरिकी सांसदों ने इस प्रस्ताव के माध्यम से भारत पर लगा 50 प्रतिशत टैरिफ हटाने की बात कही गई है। खबरों के अनुसार, भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति, सांसद डेबोरा रॉस और सांसद मार्क वेसी ने मिलकर निचले सदन में इस संबंध में संकल्प पत्र पेश किया है।
इसके माध्यम से डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित राष्ट्रीय आपातकाल को समाप्त करने की मांग की गई है। इसी के तहत भारत पर पचास फीसदी टैरिफ ट्रंप ने लगाया था। तीनों सांसदों ने इसे अवैध और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक बताया है। आपको बता दें कि ट्रंप ने भारत पर पहले से लागू 25 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया था।
PC: hindi.moneycontro
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें