Trump ने फिर से किया भारत-पाक सहित सात युद्धों को रुकवाने का दावा, कहा- अगर मेरे पास टैरिफ लगाने का अधिकार न होता तो…

Hanuman | Tuesday, 07 Oct 2025 01:33:52 PM
Trump again claims to have stopped seven wars, including the Indo-Pak one

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाक सहित सात युद्धों को रुकवाने का दावा किया है। ट्रंप ने इसके पीछे अपनी टैरिफ नीति को वजह बताया है।

उन्होंने बोल दिया कि टैरिफ के कारण हम शांति के रक्षक हैं। खबरों के अनुसार, ट्रंप ने अब बोल दिया कि अगर मेरे पास टैरिफ लगाने का अधिकार न होता तो सात में से कम से कम 4 युद्ध छिड़ जाते... अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो वे इसके लिए तैयार थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रवक्ता की ओर से जुलाई में एक प्रेस ब्रीफिंग में इन युद्ध रुकवाने वाले देशों की लिस्ट जारी की थी।

इस दौरान प्रवक्ता ने दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कॉल्स, ट्रेड डील, टैरिफ और मध्यस्थता से इन युद्धों का अंत किया। हालांक भारत-पाक युद्ध रुकवाने के दावे को भारत की ओर से कई बार खारिज किया जा चुका है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था।

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.