Beauty Tips: फ्री में चेहरे पर आ जाएगी चमक, अपना लें ये घरेलू उपाय

Hanuman | Saturday, 08 Nov 2025 02:25:05 PM
Beauty Tips: Your face will glow for free, try these home remedies

इंटरनेट डेस्क। चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लोगों द्वारा कई उपाय किए जाते हैं। आज आपको एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से फ्री में अपने चेहरे का निखार बढ़ा सकते हैं। इसके लिए घर में रखे दाल और चावल आपके लिए उपयोगी साबित होंगे। इन दोनों ही चीजों का उबटन बनाकर आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

इससे आपको फेशियल से भी अच्छा निखार मिलेगा। इसके लिए आप एक बर्तन में 1 चम्मच मसूर दाल, 1 चम्मच चना दाल और 1 चम्मच चावल, थोड़ी पिसी हल्दी और ⁠3-4 केसर के धागे लेने होंगे। चावल, मसूर और चना दाल को किसी पैन में हल्का सूखा रोस्ट करकर इसमें हल्दी और केसर के धागों भी डाल दें।

अब इन चीजों को मिक्सी में दरदरा पीस लें। अब इसमें दूध या गुलाब जल मिला लें। अब इसे चेहरे, गर्दन और हाथ-पैरों पर 15 मिनट के लिए लगाने के बाद हल्की मसाज करते हुए धो लें। सप्ताह में एक बार इसका उपयोग करने से आपके चेहरे की चमक बढ़ जाएगी।

PC: shutterstock, bebeautiful,  facebook
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.