भर्ती परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े तथा ओएमआर घोटाले का खुलासा होने पर Beniwal का बड़ा बयान, कहा- भजनलाल से…

Hanuman | Wednesday, 21 Jan 2026 02:21:14 PM
Beniwal made a major statement following the exposure of fraud and the OMR scam in recruitment exams

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसओजी द्वारा साल 2018 की तीन बड़ी भर्ती परीक्षाओं (प्रयोगशाला सहायक, कृषि पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर) में हुए फर्जीवाड़े तथा ओएमआर घोटाले का खुलासा किए जाने पर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में कहा कि एसओजी द्वारा प्रेस वार्ता करके 2018 की तीन बड़ी भर्ती परीक्षाओं (प्रयोगशाला सहायक, कृषि पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर) में हुए फर्जीवाड़े तथा OMR घोटाले का खुलासा किया है।

यह मामला युवाओं के भविष्य और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। राजस्थान की भर्ती परीक्षाओं में हुआ घोटाला सिर्फ एक अपराध नहीं बल्कि युवाओं के सपनों की हत्या है।मेरा राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  से प्रश्न है की आपकी पार्टी बीजेपी द्वारा विपक्ष में रहते हुए भर्ती घोटाले से जुड़े मामलों की सीबीआई से जांच करवाने की बाते कहीं गई थी, मगर सत्ता में आते ही किसी एक भर्ती से जुड़े मामले की भी जांच सीबीआई को क्यों नहीं दी गई?

क्या आप और आपकी सरकार अपने उन चहेते कांग्रेसी नेताओं को बचाना चाहते है जिन्होंने राजस्थान के लाखों युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया? भर्तियों में हुई यह गड़बड़ी पूरे सिस्टम की नाकामी और सरकारी तंत्र में व्याप्त  संस्थागत भ्र्ष्टाचार का परिणाम है।

PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.