Chhattisgarh : नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया

Samachar Jagat | Thursday, 09 Mar 2023 10:47:35 AM
Chhattisgarh: Security forces recovered huge quantity of explosives after an encounter with Naxalites

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्र के सकलेर गांव के करीब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है।

अधिकारियों के मुताबिक, डब्बामरका शिविर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबर बटालियन और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए बृहस्पतिवार सुबह छह बजे के आसपास सकलेर गांव की तरफ रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सुबह सात बजे के आसपास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा। अधिकारियों के अनुसार, लगभग 45 मिनट तक चली मुठभेड़ के दौरान छह नक्सली घायल होकर भागते हुए देखे गए। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.