- SHARE
-
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के बाद अब आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भी एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। नागौर सांसद हनुमान बेनवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान में चल रही एसआईआर प्रक्रिया में मुझे प्रदेश भर से मतदाताओं के नाम राजनैतिक दबाव में गलत रूप से काटे जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। मैं भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त व मुख्य निर्वाचन अधिकारी,राजस्थान से यह कहना चाहता हूं कि आप राजस्थान में जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित करें कि एसआईआर प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जाए और गलत रूप से किसी मतदाता का नाम नहीं काटा जाए।
हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि मैं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सभी जिला प्रभारी, बीएलए-1 व बीएले -2 को यह कहना चाहता हूं कि आपके जिले में किसी भी बूथ पर यदि किसी मतदाता का नाम गलत रूप से काटा गया है तो तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) या उप जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित में आपत्ति दर्ज करवाए तथा आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रदेश प्रभारी या सह -प्रभारियों से संपर्क करें।
कांग्रेस के ये दिग्गज नेता लगा चुके हैं आरोप
इससे पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर चुके हैं। उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं के नाम काटे जाने का आरोप लगाया है।
PC: navbharattimes.indiatimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें