- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत को ट्रॉफी जीतने के बाद करोड़ों रुपए की प्राइज मनी भी मिली है। बता दें कि भारत का फाइनल में न्यूजीलैंड से सामना हुआ और टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। वहीं न्यूजीलैंड को भी हार के बावजूद मोटी रकम मिली है। वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को भी प्राइज मनी मिली है।
भारत को कितनी मिली प्राइज मनी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 20 करोड़ रुपए मिले हैं। ये 2.24 मिलियन डॉलर होंगे, वहीं न्यूजीलैंड को फाइनल में हारने के बावजूद मोटी रकम मिली है उसे 1.12 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी मिली है। यह भारतीय मुद्रा में देखें तो करीब 9.74 करोड़ रुपए होंगे।
सेमीफाइनल टीमों को भी मिले
आईसीसी ने सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी प्राइज मनी दी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को और न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराया था, इन दोनों टीमों को एक समान राशि मिली है, ऑस्ट्रेलिया को 4.87 करोड़ रुपए मिले हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका को भी इतनी ही प्राइज मनी मिली है।
pc- espncricinfo.com