- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज कल से शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मैच कल से लीड्स में खेला जाएगा। इस सीरीज में सभी की नजरें भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर रहने वाली है। सीरीज में जायसवाल के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अगर वह सीरीज में केवल 202 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे।
भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अभी तक 19 मैचों की 36 पारियों में 52.88 की औसत के साथ 1798 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट कॅरियर में 10 अर्धशतक, 4 शतक और 2 दोहरे शतक लगाए हैं। टीम इंडिया की ओर से सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अभी राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के नाम है। दोनों ही बल्लबाजों ने टेस्ट क्रिकेटर में ये उपलब्धि केवल 40 पारियां में ही हासिल कर ली थी। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है। डॉन ब्रैडमैन ने केवल 22 पारियों में सबसे तेज 2000 रन बनाए थे।
केएल राहुल बन सकते हैं दूसरे सलामी बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज में केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ मैदान में उतर सकते हैं। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद कयास लग रहे हैं कि केएल राहुल जायसवाल के नए ओपनिंग पार्टनर होंगे। राहुल अभी शानदार फॉर्म में है। उन्होंने अभ्यास मैच में भी शतकीय पारी ख्ेाली थी। केएल राहुल ने पिछले इंग्लैंड दौरे पर भी बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया था।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें