- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल रायपुर में खेला जाएगा। शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा के पास इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
ये रिकॉर्ड है इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का है, जो ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के नाम ही दर्ज है। पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाजन वार्नर ने इस टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 मैचों में 64 छक्के लगाए हैं। इंग्लैंड के जोस बटलर 48 मैचों में 63 छक्के लगाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और रोहित शर्मा ने 61-61 सिक्स लगाए हैं। दोनों इस लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं।
चार छक्के लगाते हुए अपने नाम दर्ज करवा लेंगे रिकॉर्ड
ऐसे में अब रोहित के नाम रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा। रोहित शर्मा अगर रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में चार छक्के लगाने में सफल हो जाते हैं तो वह वार्नर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। रोहित ने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 57 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने तीन छक्के और पांच चौके लगाए थे। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे (352) के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा छक्के (645) लगाने वाले क्रिकेटर हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें