IND vs WI: शुभमन गिल ने की गावस्कर की बराबरी, इस विशेष क्लब में भी हुए शामिल

Hanuman | Friday, 03 Oct 2025 01:28:27 PM
IND vs WI: Shubman Gill equals Gavaskar, also joins this exclusive club

खेल डेस्क। केएल राहुल (100) और कप्तान शुभमन गिल (50) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में समाचार लिखे जाने तक चार विकेट गंवाकर 276 रन बना लिए हैं। इस प्रकार टीम इंडिया की पहली पारी में कुल बढ़त 114 रन की हो गई है। मैच में शुभमन गिल ने भी अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। यह गिल के टेस्ट कॅरियर का आठवां अर्धशतक रहा।

गिल और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई। गिल ने अपनी पारी में 100 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए। इसके साथ ही गिल ने भारत में बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट में अर्धशतक लगाने के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

गावस्कर ने साल 1978 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्‍टेडियम पर 205 रन की दोहरी शतककी पारी खेली थी। वहीं शुभमन गिल ने विजय हजारे, सुनील गावस्‍कर और सौरव गांगुली के विशेष क्लब में जगह बना ली है। इन सभी ने अपने पहले घरेलू और विदेशी टेस्‍ट में अर्धशतक जमाया है।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.