IPL 2025: ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने साई सुदर्शन, कोहली सहित सभी दिग्गजों से अभी तक रही है दूर

Hanuman | Monday, 19 May 2025 04:11:14 PM
IPL 2025: Sai Sudarshan became the first batsman to achieve this feat, he has been away from all the giants including Kohli till now

इंटरनेट डेस्क।  साई सुदर्शन (108) की शतकीय पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त देकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। इस पारी के दम पर साई सुदर्शन ने अपने नाम कई बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई।

उन्होंने आईपीएल के इस संस्करण में अपन छह सौ रन पूरे किए। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में साई ने 61 गेंद पर 108 रन बनाए। ये उनका आईपीएल में दूसरा शतक है। इस पारी के दम पर उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। 

इससे उनके आईपीएल 2025 में 12 मैच में 617 रन हो चुके हैं। इस दौरान उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। आईपीएल कॅरियर में उनके दो शतक और 12 अर्धशतक से 1,644 हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने अपने कॅरियर के 2000 रन बिना 0 पर आउट हुए बनाए थे। उन्होंने अबतक टी-20 कॅरियर के 57 मैचों की 56 पारियों में कुल 2129 रन बना लिए हैं। वह अबतक एक भी पारी में 0 पर आउट नहीं हुए हैं।

PC: espncricinfo
 currentaffairs.adda247
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.