Vaibhav Suryavanshi ने शतक लगाकर सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में रचा इतिहास

Hanuman | Tuesday, 02 Dec 2025 04:30:22 PM
Vaibhav Suryavanshi created history in the Syed Mushtaq Ali Trophy by scoring a century

खेल डेस्क। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर से तूफानी शतकीय पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के ईडन गार्डन्‍स पर आज महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली। इस पारी के दम उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।

इससे वह इस टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आज महाराष्ट्र के खिलाफ केवल केवल 61 गेंदों में सात चौके और सात छक्‍के की मदद से नाबाद 108 रन की तूफानी पारी खेली। वैभव की पारी के दम पर बिहार टीम 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 176 रन बनाने में सफल रही।

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी ने केवल 58 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया।  हालांकि इनकी इस पारी के बावजूद बिहार को इस मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पृथ्वी शॉ की 66 रन की पारी से महाराष्ट्र ने 19.1 ओवरों में सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.