12 साल बाद ऐसा करेंगे Virat Kohli! अब इस टीम में मिली है जगह

Hanuman | Wednesday, 15 Jan 2025 08:19:17 AM
Virat Kohli will do this after 12 years! Now he has got a place in this team

खेल डेस्क। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 12 साल बार एक फिर से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्हें रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए दिल्ली की 41 सदस्यीय संभावित खिलाडिय़ों की सूची में शामिल किया गया है। भारत के इस स्टार क्रिकेटर ने अन्तिम बाद रणजी ट्रॉफी 2012 में खेली थी। वहीं इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी शामिल किया गया है।

उन्होंने 2017-18 सत्र में अन्तिम बार रणजी ट्रॉफी खेली थी। वहीं इस टी में नवदीप सैनी और हर्षित राणा को भी जगह मिली है। हालांकि अंतिम टीम में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को शामिल करना उनकी उपलब्धता पर निर्भर रहेगा। मौजूदा टूर्नामेंट में दिल्ली को अभी दो मैच मैच खेलने हैं। दिल्ली की टीम 23 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे राउंड के अपने पहले मुकाबले सौराष्ट्र से भिड़ेंगे। वहीं अन्तिम ग्रुप स्टेज मुकाबला दिल्ली का 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होगा। 

अगर भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी खेलने का निर्णय करते हैं तो  तो इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल होने से पहले उनके सौराष्ट्र के खिलाफ खेलने की उम्मीद है। 

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में खराब रहा है कोहली और पंत का प्रदर्शन
आपको कोहली-पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। विराट कोहली ने इस सीरीज में पर्थ टेस्ट में शतक बनाने के बावजूद 9 पारियों में 23.75 की औसत से केवल 190 रन बना सके थे। वहीं पंत भी नौ पारियों में 28.33 की औसत से केवल 255 रन ही बना सके थे। 

PC: espncricinfo.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.