जब अकेले दम पर Anil Kumble ने पाकिस्तान को दिखा दिए थे दिन में तारे, एक ही पारी में...

Hanuman | Friday, 07 Feb 2025 12:59:55 PM
When Anil Kumble single-handedly showed Pakistan the stars in the daytime, in a single innings...

खेल डेस्क। भारत के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले आज के दिन को कभी भी नहीं भूलना चाहेंगे। उन्होंने आज ही के दिन पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। साल 1999 में 7 फरवरी को अनिल कुंबले ने अकेले दम पर पाकिस्तान को दिन में तारे दिखा दिए थे। दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान की एक पारी में पूरे 10 विकेट लेकर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कवाया था। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। मैच की दूसरी पारी में दिग्गज भारतीय स्पिनर कुंबले ने ये कारमाना किया था। 

इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए। पाक की ओर से सकलैन मुश्ताक ने पांच विकेट लिए थे। जवाब में अनिल कुंबले के (चार) और हरभजन सिंह (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान की पहली पारी के 172 रन पर सिमेट दी। भारत ने दूसरी पारी में 339 रन बना पाकिस्तान को जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य दिया। 

ये दो गेंदबाज भी हासिल कर चुके हैं ये उपलब्धि
इसके बाद अनिल कुंबले ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में सभी दस विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई। इस पारी में कुंबले ने 18.2 ओवर में 37 रन देकर 10 विकेट चटकाए। इससे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने साल 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में सभी दस विकेट झटके थे। न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ये उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ ऐसा किया था। 

PC: sportstiger 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.