30 मार्च से प्रदेश में शुरू होगी 5वीं बोर्ड परीक्षा

Samachar Jagat | Saturday, 18 Feb 2017 11:57:20 AM
5th board exams will start from 30 March

उदयपुर। शहर के दौरे के लिए पहुंचे शिक्षा मंत्री  वासुदेव देवनानी ने यहां पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बारा आयोजित होने वाली 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पूरे प्रदेश में एक ही पैटर्न पर आधारित होगी।

चारागाह विकास के बनेंगे पायलट प्रोजेक्ट : राठौड़

उन्होंने बताया कि 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के पेपर एसआईईआरटी तैयार द्वारा तैयार किए जाएगे। इसके तहत पूरे प्रदेश में एक ही पैटर्न पेपर के माध्यम से परीखा ली जाएगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में कोई विद्यार्थी अगर फेल हो जाता है तो उसे एक मौका और दिया जाएगा और रिजल्ट के एक महीने बाद उसकी दोबारा परीक्षा ली जाएगी।

भ्रूण जांच मामले में चिकित्सक सहित दो गिरफ्तार

शिक्षामंत्री ने बताया कि मिशन मैरिट अभियान को लेकर सरकार 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों को स्पेशल कोचिंग करवाई जाएंगी। वहीं उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को प्रोतसाहित करने के लिए लेपटॉप और साईकिलों का वितरण भी किया जाएगा।  


स्पष्ट नियमों के अभाव में उलझी पंचायत सहायक चयन प्रकिया, पहले ही दिन कई जगह किया विरोध

बेनामी प्रॉपर्टी को लेकर आयकर विभाग की कार्रवाई, मालिकों को जारी किया 90 दिन का नोटिस

आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने फांसी लगाकर दी जान

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.