Chile: जंगलों में लगी भीषण आग, 18 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा, राष्ट्रपति ने उठा लिया है ये कदम

Hanuman | Monday, 19 Jan 2026 09:45:02 AM
Chile: Massive wildfires rage in forests, 18 people killed, death toll expected to rise; the president has taken this step

इंटरनेट डेस्क। चिली के दक्षिणी इलाके के जंगलों में लगी भयानक आग के कारण 18 लोगों की मौत होने की खबर आई है। जंगल में लगी ये आग बेकाबू होकर फैलती जा रही है। इस आग के कारण देश में बीस हजार लोगों के बेघर होने की खबर भी है।

भीषण आग को देखते हुए राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने बड़ा कदम उठाते हुए नुबल और बायोबायो इलाके में आपदा की स्थिति घोषित कर दी है। यहां पर तेज हवाओं और भीषण गर्मी ने फायरफाइटर्स की परेशानी बढ़ा दी है। इनके कारण आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया है। हजारों लोग अपने घर छोड़कर भागने को मजबूर हैं और मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि गंभीर जंगल की आग को देखते हुए मैंने नुबल और बायोबायो इलाके में आपदा की स्थिति घोषित की है। सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। खबरों के अनुसार, रविवार सुबह तक देशभर में 24 सक्रिय आग लगी हुई थीं। नुबल और बायोबायो आगे ने भयानक रूप ले लिया है।

PC: navbharatlive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.