- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दक्षिणी स्पेन में रविवार को एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ है। यहां पर एक तेज रफ़्तार ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 21 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं इस हादसे में 73 लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन उल्टी दिशा में ट्रैक पर चली गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। इस कारण ये दर्दनाक हादसा हुआ है।
स्पेन की रेल संस्था एडीआईएफ ने सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी दी है। संस्थान ने बताया कि मलागा और मैड्रिड के बीच शाम की ट्रेन पटरी से उतर गई और मैड्रिड से हुएलवा (जो स्पेन का एक और दक्षिणी शहर है) जा रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई।
खबरों के अनुसार, स्पेन के कॉर्डोबा में एडम्यूज स्टेशन के पास रविवार शाम 5:40 बजे जीएमटी (रात 11:10 बजे आईएसटी) ये ये यहादसा हुआ है। यहां पर इर्यो 6189 मालागा-से-मैड्रिड ट्रेन एडम्यूज में पटरी से उतर गई और पास वाली पटरी पर चली गई। बगल वाली पटरी पर जो ट्रेन थी वह मैड्रिड से हुएल्वा जाने वाली ट्रेन थी और वह भी पटरी से उतर गई थी।इस रेल हादसे के बाद मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच हाई-स्पीड सर्विस बाधित हुई। इससे लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
थाईलैंड में भी हुआ था हादसा
आपको बात दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में ट्रेन के पटरी से उतरने की इसी प्रकार का एक हादसा थाईलैंड में हुआ था। यहां पर एक क्रेन गिरने से ट्रेन पटरी से उतर गई। इस घटना में कम से कम 22 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं 73 घायल हो गए थे।
PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें