- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए खुद की कई बार अहम भूमिका बता चुके है। वहीं भारत इन बातों को नकार चुका है। ऐसे में ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि उनकी दखलअंदाजी ने एक बड़े संघर्ष को बढ़ने से रोका और पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने उन्हें बताया कि उन्होंने लाखों लोगों की जान बचाई।
क्या कहा ट्रंप ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख उनसे मिलने आए थे, उस दौरान मुनीर ने कहा, इस शख्स ने लाखों जिंदगियां बचाई हैं क्योंकि इन्होंने युद्ध को रोक दिया। ट्रंप ने आगे कहा कि उस वक्त हालात बेहद गंभीर थे और संघर्ष चार दिन तक चला, जिसमें सात लड़ाकू विमानों को मार गिराए जाने की खबरें थीं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने कहा, भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे, मैंने दोनों को फोन किया और कहा कि अगर युद्ध शुरू किया तो व्यापार बंद कर दूंगा, आप दो परमाणु राष्ट्र हैं, ऐसा नहीं हो सकता, मैंने इस युद्ध को रोका, हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि सात विमानों का नुकसान किस देश को हुआ।
pc- livemint.com