USA: ट्रंप की ईरान को बड़ी धमकी, धरती से मिटा देंगे वजूद, बताया कब करेंगे यह काम

Shivkishore | Thursday, 22 Jan 2026 02:52:58 PM
USA: Trump issues a major threat to Iran, says he will wipe them off the face of the earth, and specifies when he will do it.

इंटरनेट डेस्क। ईरान में हुए धरना प्रदर्शना और इस दौरान हुई हत्योंओं के बाद से ही ट्रंप और खामेनेई के बीच विवाद बढ़ा हुआ है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर एक बार फिर से बड़ी धमकी दी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि अगर तेहरान उन्हें मारने की कोशिश करता है तो ईरान का वजूद नहीं बचेगा। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने न्यूजनेशन पर एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने बहुत सख्त निर्देश दिए हैं।

अगर कुछ भी होता है तो वे उन्हें इस धरती से मिटा देंगे। डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी पहले के बयानों का विस्तार है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने सलाहकारों को निर्देश दिया है कि अगर उन पर किसी भी हमले के पीछे ईरान पाया जाता है तो उसे खत्म कर दिया जाए।

जानकारी के अनुसार ट्रंप की ताजा टिप्पणी ऐसे समय में आई जब ईरान के अंदर व्यापक विरोध प्रदर्शनों को लेकर वॉशिंगटन और तेहरान के बीच तीखी बयानबाजी हुई है। ईरान में प्रदर्शनकारियों को ट्रंप ने खुला समर्थन दिया था और कहा था कि अगर अधिकारी लोगों को मारते हैं तो अमेरिका हमला करेगा। 

pc- BBC



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.