- SHARE
-
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर से पंचायतीराज चुनाव को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पंचायतीराज चुनाव न करवाने को गांवों के विकास पर सीधा हमला करार दिया है। डोटासरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिकि्रया दी है।
कांग्रेस नेता डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार की हठधर्मिता के कारण राजस्थान की जनता, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों, के हक और हितों से खिलवाड़ हो रहा है। पंचायतीराज चुनाव न कराना न सिर्फ संवैधानिक चूक है, बल्कि गांवों के विकास पर सीधा हमला भी है। समय पर चुनाव नहीं होने से केंद्र सरकार से मिलने वाला करीब 3000 करोड़ रुपए का विकास फंड मार्च 2026 में लेप्स हो जाएगा, जिससे ग्रामीण विकास कार्य ठप पड़ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार वास्तव में जनता के प्रति जवाबदेह है, तो उसे इसी साल मार्च तक हर हाल में पंचायतीराज चुनाव कराने होंगे, ताकि विकास का पैसा जारी हो सके और लोकतंत्र मजबूत बने।
भाजपा सरकार द्वारा हारे हुए जनप्रतिनिधियों से परिसीमन का काम करवाया जा रहा है
पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हारे हुए जनप्रतिनिधियों से परिसीमन का काम करवाया जा रहा है। पंचायतीराज चुनाव नहीं कराने के कारण केंद्र सरकार द्वारा 3000 करोड़ का बजट रोक दिया गया है। बजट घोषणाओं की 20% घोषणाएं भी पूरी नहीं हो सकी हैं। ऐसी अव्यवस्थित और भ्रमित सरकार राजस्थान ने पहले कभी नहीं देखी।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें