- SHARE
-
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साल 2026 के पहले महीने में राजस्थान को बड़ी सौगात दे सकते हैं। खबरों के अनुसार, पीएम मोदी इसी माह प्रदेश का दौरा कर सकते हैं। राजस्थान में जल्द ही रिफाइनरी का शुभारंभ होने वाला है। इसका उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किए जाने की पूरी संभावना है। खबरों के अनुसार, पीएम मोदी की ओर से जनवरी 2026 में उद्घाटन की तैयारी है, जिससे रिफाइनरी का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो सके।
इस मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। राठौड़ ने इस इस संबंध में कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर राजनीति की है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बंदरबांट की, वास्तविक कार्य बीजेपी सरकार ने किया। भाजपा सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि बाड़मेर के पचपदरा रिफाइनरी से राज्य को कई क्षेत्रों में लाभ होगा। रिफाइनरी को लेकर अब काम तेजी से हो रहा है। इसे लेकर संशोधित बजट को भजन लाल सरकार की ओर से मंजूरी दी जा चुकी है।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें