Uma Bharti ने अब अपनी पार्टी की सरकार पर साधा निशाना, कहा- हमारी सरकार और हमारी पूरी व्यवस्था…

Hanuman | Saturday, 03 Jan 2026 08:36:06 AM
Uma Bharti has now targeted her own party's government, saying,

इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ उमा भारती ने इंदौर में गंदे पानी पीने से हुई मौतों को लेकर अपनी ही पार्टी की मोहन यादव सरकार को निशाने पर लिया है। इंदौर में दूषित पानी के कारण एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

उमा भारती ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि  साल 2025 के अंत में इंदौर में गंदे पानी पीने से हुई मौतें हमारा प्रदेश, हमारी सरकार और हमारी पूरी व्यवस्था को शर्मिंदा और कलंकित कर  गईं।  प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड प्राप्त करने वाले नगर में इतनी बदसूरती, गंदगी,  जहर मिला पानी जो कितनी जिंदगियों को निगल गया और निगलता जा रहा है, मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।

पीडितजनों से माफी मांगनी होगी
उमा भारती ने इस संबंध में आगे कहा कि  जिंदगी की कीमत दो लाख रुपए नहीं होती क्योंकि उनके परिजन जीवन भर दुःख में डूबे रहते हैं। इस पाप का घोर प्रायश्चित करना होगा,  पीडितजनों से माफी मांगनी होगी और नीचे से लेकर ऊपर तक जो भी अपराधी हैं उन्हें अधिकतम दंड देना होगा।  यह मोहन यादव जी की परीक्षा की घड़ी है।

ऐसे पापों का कोई स्पष्टीकरण नहीं होता या तो प्रायश्चित या दंड
उमा भारती ने कहा कि. इंदौर दूषित पानी के मामले में यह कौन कह रहा है कि हमारी चली नहीं।  जब आपकी नहीं चली तो आप पद पर बैठे हुए बिसलेरी का पानी क्यों पीते रहे?  पद छोड़कर जनता के बीच क्यों नहीं पहुंचे?. ऐसे पापों का कोई स्पष्टीकरण नहीं होता या तो प्रायश्चित या दंड!

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.