- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अब भारतीय टीम का अगला गु्रप मैच दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। ये मैच दोनों ही टीमों के बीच गु्रप में शीर्ष पर पहुंचने की जंग होगी।
इस टूर्नामेंट में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के पास भी अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवाने का मौका होगा। अब उनके पास भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक कैच लेने वाले फील्डर बनने का मौका होगा। अभी तय ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम दर्ज है। उन्होंने आईसीसी के इस टूर्नाेमंट के इतिहास में 12 कैच लिए थे।
उनके अलावा राहुल द्रविड़, विराट, सुरेश रैना और युवराज सिंह इस टूर्नामेंट में 8-8 कैच पकड़ चुके हैं। अब विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच एक कैच लेकर द्रविड़, रैना और युवराज को पीछे छोड़ सकते हैं। वहीं गांगुली के रिकॉर्ड को तोडऩे के लिए विराट कोहली को टूर्नामेंट में कुल पांच कैच लेने होंगे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें