- SHARE
-
खेल डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है। पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 159 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम आज खुद भी 189 रन पर ढेर हो गई।
इससे भारत को पहली पारी के आधार पर केवल 30 रन की बढ़त ही मिल सकी। भारत ने दूसरी पारी में मेहमान टीम के छह विकेट झटक लिए हैं। साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में समाचार लिख जाने तक केवल 88 रन ही बना सकी है। उनकी बढ़त अब केवल 58 रन की ही हुई है। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में रवीन्द्र जडेजा ने चार विकेट झटके हैं।
इससे पहले भारत की ओर से केएल राहुल और रवीन्द्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने चार हजार रन पूरे किए। रवीन्द्र जडेजा ने अपनी पारी में 27 रन का योगदान दिया। जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में 4 हजार रन और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में विकेट लेने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने इस मैदान पर 5 विकेट लिए थे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें