- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेंगी। भारत की तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन बदलाव होते हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।
टीम इंडिया की कोशिश पूरी ताकत झोंक जीत की हासिल करने की होगी। इसके लिए टीम मैनेजमेंट को कड़े फैसले लेने होंगे। सीरीज में अभी तक शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश है।
ऐसे में ये देखने वाली बात होगी की गिल तीसरे टी20 की भारतीय प्लेइंग इलेवन से बाहर होते हैं या नहीं। उनके बाहर होने पर संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। जिन्होंने ओपनिंग में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं अर्शदीप सिंह के स्थान पर हर्षित राणा को मौका मिल सकता
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल या संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप या हर्षित राणा।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें